
Rupali Ganguly Birthday: 45 साल की होने जा रहीं टीवी की अनुपमा, फैंस से मांगा स्पेशल गिफ्ट
AajTak
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का 5 अप्रैल को बर्थडे है. अपने बर्थडे को लेकर रुपाली सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले फैंस से खास डिमांड भी कर दी है. आइए जानते हैं रुपाली को बर्थडे पर फैंस से क्या गिफ्ट चाहिए...
टीवी की पॉपुलर और मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 5 अप्रैल को रुपाली गांगुली का 45वां बर्थडे है. बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस संग बातचीत की. इसी के साथ उन्होंने फैंस से एक खास रिक्वेस्ट भी की है.
रुपाली ने बर्थडे पर फैंस से मांगी ये चीज
दरअसल, रुपाली गांगुली को उनके हर बर्थडे पर फैंस खास गिफ्ट्स भेजकर उनके दिन को स्पेशल बनाते हैं. लेकिन इस बार अपने बर्थडे पर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस से गिफ्ट के बजाए एक खास डिमांड कर दी है.
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान रुपाली गांगुली ने फैंस से कहा कि अगर इस बार फैंस उनको गिफ्ट भेजने के बजाए जानवरों को खाना खिलाएंगे तो ये उनके लिए ज्यादा अच्छा गिफ्ट होगा. रुपाली ने कहा- मुझे बर्थडे गिफ्ट्स भेजने के बजाए, अगर मुमकिन हो तो सड़क पर घूम रहे जानवरों को खिलाएं. इससे मुझे ब्लेसिंग्स मिलेंगी.
Lock Upp में जुबानी जंग, Mandana Karimi के रवैये पर भड़के Karan Kundrra, चिल्लाते हुए बोले- अभी निकल जाओ
रुपाली ने आगे कहा- जरा सोचिए भूख लगने पर बच्चे कम से कम रोकर बता सकते हैं. लेकिन इन जानवरों के पास तो वो ऑप्शन भी नहीं है. जानवरों के लिए शेल्टर बनाने के मेरे सपने को पूरा करने में मदद करें. मैं यह नहीं कह रही हूं की आप किसी डॉगी को अडोप्ट करो, लेकिन अगर मुमकिन हो तो उन्हें एक टाइम का खाना खिला दें. पक्षियों के लिए पानी भी रखें. अभी गर्मियां हैं और ये नेकी का काम है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










