
Rocketry Box Office Collection: आर माधवन की फिल्म को मिली धीमी शुरुआत, क्या आगे कर पाएगी कमाल?
AajTak
फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. माना यह भी जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ेगा. ऐसे में देखना होगा कि इसका वीकेंड कलेक्शन कैसा रहता है.
आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में माधवन ने इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका निभाई है. फिल्म में नम्बि के करियर की बुंलदियों से लेकर उनपर लगे देशद्रोह के आरोप और जिंदगी में आए काले समय तक को दिखाया गया है. रॉकेट्री के लिए माधवन ने अपने लुक पर खूब मेहनत की. साथ ही उनके काम को भी सराहा गया. हालांकि फिल्म की पहली दिन की कमाई बहुत खास नहीं हो पाई है.
पहली दिन हुई धीमी शुरुआत
फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में फिल्म ने महज 1.70 करोड़ रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन किया है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया कि आर माधवन की फिल्म कमर्शियल मूवी नहीं है और ये अपनी तरह के ऑडियंस को ही अट्रैक्ट कर पाएगी. माना यह भी जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में रॉकेट्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ेगा.
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी
ओम के साथ हुआ क्लैश
माधवन की रॉकेट्री की टक्कर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म राष्ट्र कवच ओम से हुई है. दोनों ही अपने आप में बिलकुल अलग तरह की फिल्में हैं, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि इस क्लैश से दोनों की कमाई पर असर पड़ने वाला है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो रॉकेट्री को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा. ऐसे में धीमी शुरुआत के बावजूद आगे इसके बिजनेस में सुधार आ सकता है.













