
Remo D' Souza brother in law death: रेमो डिसूजा के साले का निधन, घर पर मिला शव, बहन बोली- कभी माफ नहीं करूंगी
AajTak
जैसन की बहन लिजेल डिसूजा और उनका पूरा परिवार ये खबर सुनकर शॉक्ड है. लिजेल ने इंस्टा स्टोरी पर भाई की फोटो शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है. लिजेल ने भाई की फोटो पर लिखा- क्यों???? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी.
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी को बड़ा झटका लगा है. बात ही कुछ ऐसी है. कोरियोग्राफर और उनकी पत्नी का परिवार सदमे में है. रेमो डिसूजा की पत्नी के भाई यानी उनके साले जैसन वाटकिंस अब इस दुनिया में नहीं रहे. जैसन मिलात नगर स्थित अपने घर पर मृत पाए गए.
More Related News













