
Reliance Power: अनिल अंबानी का शेयर बना रॉकेट... लगातार 3 दिन से अपर सर्किट, ये है वजह!
AajTak
Reliance Power Share Hits Upper Circuit : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के साथ अडानी पावर की डील की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है और मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन इसके स्टॉक में अपर सर्किट लगा है.
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. बीते 3 दिन में ही ये करीब 16 फीसदी तक उछल गया है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी Reliance Power Share में अपर सर्किट लगा और ये अपने 52 वीक के हाई लेवल के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया. स्टॉक में आई इस तेजी के पीछे की वजह एक डील को बताया जा रहा है.
बाजार में तेजी के बीच शेयर ने मचाया धमाल मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी देखने को मिली और दिनभर हरे निशान पर कारोबार करने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 378.18 अंक की बढ़त लेते हुए 80,802.86 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) भी 126.20 अंक की बढ़त लेते हुए 24,698.85 के लेवल पर क्लोज हुआ. बाजार में इस तेजी के बीच अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागा और अपर सर्किट के साथ 34.42 रुपये पर क्लोज हुआ.
लगातार 3 दिन से लग रहा अपर सर्किट अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में बीते तीन कारोबारी दिनों में लगातार अपर सर्किट (Reliance Power Upper Circuit) लगा है और इस दौरान ये कुल मिलाकर 15.72 फीसदी तक उछला है. शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखाई दिया है और ये बढ़कर 13830 करोड़ रुपये हो गया है. गौरतलब है कि रिलायंस पावर शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 34.54 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 15.55 रुपये है.
क्या ये है शेयर में उछाल की वजह? ये तो बात हुई बीते तीन दिनों में अनिल अंबानी के शेयर (Anil Ambani Stock) की परफॉर्मेंस के बारे में, अब जानते हैं कि आखिर ये शेयर अचानक रॉकेट की तरह क्यों भाग रहा है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Power के शेयर की कीमत में यह तेज उछाल तब आया है, जबकि एक रिपोर्ट में यह खबर आई कि अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पावर ने नागपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए बातचीत शुरू की है, जो अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के स्वामित्व में थी.
एक्सपर्ट्स का ये है कहना WealthMills Securities में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्टर क्रांति बाथिनी ने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट के बाद शेयर में हलचल देखने को मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि Adani Power नागपुर में रिलायंस पावर के 600 मेगावाट थर्मल प्लांट को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है.
एंजेल वन (Angel One) में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) ओशो कृष्ण का कहना है कि बीते कुछ कारोबारी दिनों में रिलायंस पावर के शेयर में मजबूती तेजी देखी गई है, वर्तमान में, यह शेयर कई सप्ताह के ब्रेकआउट के महत्वपूर्ण मोड़ पर है और आगे 42-45 रुपये के दायरे में पहुंच सकता है. निचले स्तर पर, 32-30 रुपये तक जा सकता है. तो वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने सलाह दी है कि अनिल अंबानी का ये शेयर 38 रुपये के ऊपर के टारगेट को छूने की क्षमता रखता है.













