
Rakul Preet-Jackky Wedding: गोवा में शादी के बाद इस दिन होगा ग्रैंड रिसेप्शन, आएंगे सुपरस्टार्स
AajTak
मुंबई में जो रिसेप्शन के लिए वेन्यू चुना गया है वो काफी बड़ा है. लोकेशन इसकी पॉश एरिया में है. यह एक हाई प्रोफाइल इवेंट होगा. अपने गेस्ट्स के लिए रकुल और जैकी, दोनों ही ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो कुछ स्पेशल करें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी को कई सालों से डेट कर रही हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. पीएम मोदी की अपील के बाद दोनों ने वेडिंग वेन्यू बदला है. अब खबर आ रही है कि रकुल और जैकी, दोनों ही अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में करने वाले हैं.
शादी की तरह ग्रैंड होगा रिसेप्शन रकुल और जैकी की शादी की डिटेलिंग की बात करें तो 19 से 21 फरवरी तक सभी प्रोग्राम्स होंगे. गोवा में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों सात फेरे लेंगे. इसके बाद रकुल और जैकी शादी का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में देंगे. इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई जान-माने चेहरे आने वाले हैं. 22 फरवरी को ये ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.
मुंबई में जो रिसेप्शन के लिए वेन्यू चुना गया है वो काफी बड़ा है. लोकेशन इसकी पॉश एरिया में है. यह एक हाई प्रोफाइल इवेंट होगा. अपने गेस्ट्स के लिए रकुल और जैकी, दोनों ही ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो कुछ स्पेशल करें. डेकॉर, लाइटनिंग और एंटरटेनमेंट का डोज फुल रहे. रिसेप्शन में केवल सेलेब्स ही नहीं, बल्कि जाने-माने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भी शामिल होने वाले हैं.
गेस्ट्स लिस्ट की बात करें तो इसमें करीबी दोस्त, इंडस्ट्री के कॉलीग्स और कुछ इन्फ्लूएंशियल पर्सनैलिटीज आने वाली हैं. सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करण जौहर, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पृथ्वीराज सुकुमारन, नागा चैतन्या, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, करिश्मा कपूर, अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू, विकास बहल और देविड धवन के पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
पीएम मोदी ने की अपील रकुल और जैकी पिछले छह महीनों से अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. गोवा वेन्यू लॉक करने से पहले दोनों ने मिडिल ईस्ट में एक जगह तय की थी, जहां दोनों साथ फेरे लेने वाले थे. लेकिन फॉरन की जगह इंडिया इन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग करनी चुनी. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने कुछ समय पहले इन्फ्लूएंशियल लोगों से अपील की थी कि वो फॉरन की जगह सेलिब्रेशन इंडिया में करना तय करें. ऐसा उन्होंने भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









