
Rakhi Sawant ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर लगाए जोरदार ठुमके, Afsana Khan की शादी में लूटी महफिल
AajTak
एक वीडियो में राखी सावंत शहजादी की तरह सज धज कर पुष्पा के मोस्ट पॉपुलर और ट्रेंडिंग सॉन्ग सामी सामी पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. राखी सावंत पहले तो सामी-सामी सॉन्ग का हुक स्टेप फॉलो करती हैं और फिर अपने डांसिंग फ्लेवर का तड़का लगाते हुए खूब ठुमके लगाती हैं. राखी सावंत का सामी-सामी सॉन्ग पर हाईवोल्टेज डांसिंग वीडियो देखकर किसी का भी दिन बन सकता है.
'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...' गाना गाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर अफसाना खान अब मिस से मिसेज बन गई हैं. अफसाना ने अपने लविंग बॉयफ्रेंड साज संग ग्रैंड वेडिंग की. अफसाना की शादी में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने डांस से खूब धमाल मचाया. राखी सावंत ने अफसाना की शादी से अपने कई धमाकेदार वीडियो शेयर किए हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












