Putin Car Collection: इन कारों के शौकीन हैं पुतिन, एक कार किसी किला से कम नहीं
AajTak
पुतिन के पास जो गाड़ियां हैं, उनमें सबसे खास है Aurus Senat Limousine. पुतिन ने इस रूसी लग्जरी कार को 2018 में राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी आधिकारिक सवारी बनाई. इससे पहले वह मर्सिडीज-बेंज एस 600 पुलमैन गार्ड की सवारी करते थे. पुतिन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें रूसी कारों खासकर सावियत संघ ऑरिजिन वाली गाड़ियों से बहुत लगाव है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन पर हमले के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के आक्रामक प्रतिबंधों के बाद रविवार को उन्होंने रूस के परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट पर डालकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. पहले भी वह अपने माचो मैन पर्सनालिटी और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा बटोरते रहे हैं. खासकर एक से बढ़कर एक गाड़ियों के कलेक्शन और उन्हें ड्राइव करती तस्वीरें खूब वायरल होते रही हैं. कुछ खबरों की मानें तो पुतिन के पास 700 से ज्यादा कारें हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि संभव नहीं है क्योंकि रूस के राष्ट्रपति से जुड़ी ज्यादातर जानकारियों पर सीक्रेसी का जबरदस्त पर्दा रहता है. (AFP)
पुतिन के पास जो गाड़ियां हैं, उनमें सबसे खास है Aurus Senat Limousine. पुतिन ने इस रूसी लग्जरी कार को 2018 में राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी आधिकारिक सवारी बनाई. इससे पहले वह मर्सिडीज-बेंज एस 600 पुलमैन गार्ड की सवारी करते थे. पुतिन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें रूसी कारों खासकर सावियत संघ ऑरिजिन वाली गाड़ियों से बहुत लगाव है. इसी कारण उन्होंने मर्सिडीज-बेंज को हटाकर रूसी कंपनी की कार को अपना मुख्य वाहन बनाया. पुतिन कई मौकों पर खुद ही यह कार ड्राइव करते देखे जा जुके हैं. (Getty)
Aurus Senat Limousine के फीचर्स की बात करें तो यह वाकई में दुनिया के सबसे ताकतवार लोगों की सवारी बनने के लायक लगती है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस सुपरकार में हाइब्रिड पावर प्लांट बेस्ड 4.4 लीटर वी-8 पेट्रोल इंजन है, जो 880 एनएम टॉर्क और 598 एचपी पावर जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार इतनी ताकतवर है कि बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से भी इसका कुछ नहीं बिगड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि इस तरह की सिक्योरिटी सिर्फ सेना के आर्मर्ड व्हीकल में ही मिल सकती है. इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ रुपये है. (Aurus)
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.