
Pavitra Rishta 2: जल्द आने जा रहा पवित्र रिश्ता 2, जानें अब कहां है पहले सीजन की स्टार कास्ट
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का शो पवित्रा रिश्ता खूब चर्चा में रहा था. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने जादू बिखेर दिया था. अर्चना और मानव के रोल में दोनों परफेक्ट लगे थे.
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का शो पवित्रा रिश्ता खूब चर्चा में रहा था. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने जादू बिखेर दिया था. अर्चना और मानव के रोल में दोनों परफेक्ट लगे थे. अब शो को दूसरा सीजन आने जा रहा है. एकता कपूर पवित्र रिश्ता की डिजिटल सीरीज लाने जा रही हैं. शो में अंकिता पिछले सीजन की तरह लीड रोल में हैं. वहीं मेल लीड के लिए शाहिर शेख को फाइनल किया गया है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं पहले सीजन की कास्ट अब क्या कर रही है.More Related News













