
Pathaan Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' सुस्त, नहीं तोड़ पाई बाहुबली 2-दंगल का ये रिकॉर्ड
AajTak
'पठान' के तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. माना जा रहा है कि नॉन हॉलिडे की वजह से 'पठान' की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी है.
Pathaan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जलवा रिलीज के तीसरे दिन ठंडा पड़ गया है. लगता है इस फिल्म को नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान उठाना पड़ गया है. हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म से उम्मीद की गई थी कि तीसरे दिन 'पठान' 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
तीसरे दिन धीमी पड़ी पठान
'पठान' के तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. माना जा रहा था कि अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ 'पठान' नए रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी फिल्मों के अपने तीसरे दिन बनाए रिकॉर्ड को तोड़ेगी. लेकिन अर्ली एस्टिमेट से ये बात खारिज हो गई है.
नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों के रिकॉर्ड
शुक्रवार, 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी, इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. दूसरी फिल्मों की बात करें, तो फिल्म 'संजू' ने अपने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपये, 'बाहुबली 2' ने 46.5 करोड़ रुपये, 'केजीएफ 2' 42.9 करोड़ रुपये, 'टाइगर जिंदा है' ने 45.53 करोड़ रुपये और 'दंगल' ने 41.34 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. हालांकि इन सभी फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलिडे था.
#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











