
Parineeti Chopra Family: ग्लोबल स्टार है साली, ससुर बिजनेसमैन... इतना रॉयल है राघव चड्ढा का ससुराल
AajTak
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में दोनों की ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं. लेकिन कपल की शादी से पहले हम आपको परिणीति की फैमिली और राघव चड्ढा के ससुरालवालों से मिला रहे हैं. जानें परिणीति के परिवार में कौन-कौन है?
Parineeti Chopra Family: इंतजार खत्म हुआ! एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दो से एक होने वाले हैं. शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब हर कोई परिणीति को राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार है. लेकिन शादी से पहले आज आपको परिणीति चोपड़ा के परिवार यानी दूल्हे राजा राघव चड्ढा के ससुराल वालों से मिलाते हैं.
क्या करते हैं राघव चड्ढा के ससुर? परिणीति एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार के काफी करीब हैं. परिणीति के पापा, यानी राघव चड्ढा के होने वाले ससुर का नाम पवन चोपड़ा है, जो एक बड़े बिजनेसमैन हैं. पवन चोपड़ा अंबाला कैंटोनमन्ट में इंडियन आर्मी के लिए सप्लायर का काम भी करते हैं. परिणीति के पिता को सिंगिंग का भी शौक है.
आर्टिस्ट हैं परिणीति की मां परिणीति की मां और राघव चड्ढा की होने वाली सास रीना मल्होत्रा एक NRI हैं. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था. एक समय पर वो केन्या में रहती थीं. हालांकि, बाद में इंडिया शिफ्ट हो गई थीं. परिणीति की मां एक हाउसमेकर होने के साथ एक आर्टिस्ट भी हैं. वो अपनी पेंटिंग्स और आर्ट एक्जीबिशन के लिए चर्चा में रहती हैं.
हैंडमस हैं परिणीति के भाई परिणीति चोपड़ा के दो भाई हैं. एक भाई का नाम सहज चोपड़ा है और दूसरे का नाम शिवांग चोपड़ा है. एक्ट्रेस के दोनों भाई काफी गुड लुकिंग हैं. लुक्स और अपीयरेंस में वो बॉलीवुड हीरोज को टक्कर देते हैं. परिणीति दोनों ही भाइयों के बेहद करीब हैं. एक्ट्रेस उनपर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं.
बिजनेसमैन हैं सहज परिणीति के एक भाई सजह चोपड़ा एक इंटरप्रेन्योर हैं. उनका दिल्ली में फूड और ट्रैवल का बिजनेस है. परिणीति अक्सर ही अपने भाई के बिजनेस को प्रमोट करती दिखाई देती हैं.
डॉक्टर है छोटा भाई परिणीति के सबसे छोटे भाई शिवांग चोपड़ा एक डॉक्टर हैं. उन्होंने लंदन के मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. शिवांग को परिणीति अपने बेबी की तरह मानती हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












