
OTT Release This Week: 'फ्रीडम एट मिडनाइट' से लेकर 'लिडिया पोयट' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
AajTak
वीकेंड आ चुका है और हम भी आपके लिए अपनी नई लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस बार वीकेंड पर मनोरंजन का डोज आप सभी को डबल मिलेगा. मिले भी क्यों न, आखिर वेब सीरीज और फिल्मों के मामले में इस वीकेंड काफी कुछ नया और शानदार जो रिलीज हो रहा है.
वीकेंड आ चुका है और हम भी आपके लिए अपनी नई लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस बार वीकेंड पर मनोरंजन का डोज आप सभी को डबल मिलेगा. मिले भी क्यों न, आखिर वेब सीरीज और फिल्मों के मामले में इस वीकेंड काफी कुछ नया और शानदार जो रिलीज हो रहा है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे सजेशन्स भी हैं, जो हाल-फिलहाल में तो रिलीज नहीं हुए हैं, लेकिन इन्हें आप देखना ट्राय कर सकते हैं.
फ्रीडम एट मिडनाइट सोनी लिव पर वेब सीरीज आई है 'फ्रीडम एट मिडनाइट'. इंडिया-पाकिस्तान के बंटवारे पर ये बेस्ड है. Dominique Lapierre and Larry Collins की आयकॉनि किताब पर आधारित है.
नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल तमिल एक्ट्रेस नयनतारा ने हमेशा ही अपनी जिंदगी को काफी लो प्रोफाइल रखा है. बीते साल 2023 में ही इन्होंने सोशल मीडिया पर कदम रखा, जिससे ये अपने फैन्स और फॉलोअर्स को अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बता सकें. पर्सनल लाइफ पर डॉक्यूमेंट्र्री आ रही है 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल'. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जस्टिस पॉलिश फिल्म 'जस्टिस' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उस पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जिसे बैंक लूटने और मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सिर्फ 15 दिन का समय मिलता है. कहानी काफी सस्पेंसिव है.
विजय 69 नेटफ्लिक्स पर अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' रिलीज हुई है. ये कहानी 69 साल के शख्स की है जो ट्राएथ्लॉन में भाग लेता है. बताता है कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता. आप उन्हें किसी भी उम्र में पूरा कर सकते हैं.
लिडिया पोयट ये उस महिला की कहानी है जो महिलाओं के हक की लड़ाई कोर्ट रूम में लड़ती है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित है. 'लिडिया पोयट' के दूसरे सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










