
OTT पर कब रिलीज होगी The Kashmir Files? थोड़ा सब्र कीजिए
AajTak
जरा सोचिए कि जिस फिल्म की रिलीज से पहले इतना कम चर्चा हुई हो, इतनी कम पब्लिसिटी हुई हो, आज उसी फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में टिकट खत्म हो गए हैं. लोगों को फिल्म देखने के टिकेट्स नहीं मिल रहे हैं और मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 3 दिनों में अपने कलेक्शन से कमाल कर दिया है.
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जबरदस्त ऑडियंस मिल रही है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है. जो लोग भी इस मूवी को देखकर आ रहे हैं वे औरों को भी इसे देखने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं. कई लोगों के लिए तो इस फिल्म का बनना किसी सपने के सच हो जाने जैसा है. लोग थियेटर से बाहर निकलने के बाद रो रहे हैं, बहुत भावुक नजर आ रहे हैं. फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जाए, इसके लिए फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है.
फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
सूत्रों की मानें तो द कश्मीरी फाइल्स मूवी Zee5 पर रिलीज की जाएगी. इसे किस दिन रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी तो अभी नहीं साझा की गई है मगर ऐसा माना जा रहा है कि मूवी को जल्द ही OTT पर रिलीज किए जाने की तैयारी है. फिल्म थियेटर्स में 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई. मगर रिलीज के पहले स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का भी वीडियो सामने आया था जिसमें लोग फिल्म खत्म होने के बाद फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हुआ था और उसे देख लोगों के फिल्म देखने की इच्छा भी काफी बढ़ गई.
जरा सोचिए कि जिस फिल्म की रिलीज से पहले इतना कम चर्चा हुई हो, इतनी कम पब्लिसिटी हुई हो, आज उसी फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में टिकट खत्म हो गए हैं. लोगों को फिल्म देखने के टिकेट्स नहीं मिल रहे हैं और मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 3 दिनों में अपने कलेक्शन से कमाल कर दिया है.
पुष्पा 2 में हिंदी ऑडियंस पर मेकर्स का फोकस, फिर से छा जाने को तैयार अल्लू अर्जुन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












