
Oscars 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith बोले 'प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है'
AajTak
विल ने किंग रिचर्ड फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'रिचर्ड विलियम्स अपने परिवार को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश करता था. मेरी जिंदगी में इस वक्त, मैं खुशी से भर गया हूं, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और मैं क्यों इस दुनिया में हूं, ये जानकर.'
94वें ऑस्कर्स 2022 (Oscars 2022) अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फिल्म किंग रिचर्ड (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड इवेंट में जब विल अपना खिताब लेने स्टेज पर गए, तब यह पल देखने वाला था. विल, स्टेज पर भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं. विल ने होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारने के लिए भी माफी मांगी.
विल ने किंग रिचर्ड फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'रिचर्ड विलियम्स अपने परिवार को सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश करता था. मेरी जिंदगी में इस वक्त, मैं खुशी से भर गया हूं, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और मैं क्यों इस दुनिया में हूं, ये जानकर.'
Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का
विल ने एकेडमी से मांगी माफी
आगे उन्होंने अपने किए पर माफी मांगी. विल कहते हैं- 'मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अपने साथ नॉमिनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं. ये एक खूबसूरत पल है और मैं जीतने की वजह से नहीं रो रहा हूं. ये सिर्फ जीत की बात नहीं है. कला, जिंदगी को दर्शाती है. मैं एक पागल पिता की तरह नजर आ रहा हूं, रिचर्ड विलियम्स की तरह. पर प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है.' अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच के अंत में विल ने उम्मीद जताते हुए कहा- 'थैंक्यू, आशा करता हूं एकेडमी मुझे दोबारा आमंत्रित करेगी.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












