
Oscars 2022: जिस शख्स को Will Smith ने मारा थप्पड़, कौन है वो कॉमेडियन Chris Rock?
AajTak
कॉमेडी की दुनिया में क्रिस बड़ा पहचान रखते हैं. उन्हें कॉमेडी सेंट्रल द्वारा कंडक्ट किए गए पोल में पांचवा सबसे महान स्टैंड-अप कॉमेडियन चुना गया था. साल 2007 में यूके में चैनल 4 के 100 ग्रेटेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन में वे नौंवे स्थान पर और 2010 में वे आठवें स्थान पर चुने गए थे.
More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












