
OM the Battle Within का ट्रेलर रिलीज: यूजर्स बोले- ये तो टाइगर की बागी, हीरोपंती का मिक्स वर्जन है
AajTak
फिल्म के ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं. आदित्य के अलावा फिल्म में संजना सांघी भी अहम भूमिका हैं, जो फिल्म ‘ओमः द बैटल विदिन’ में लोगों को मारधाड़ करते हुए दिखाई देने वाली हैं.
OM the Battle Within Trailer: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) स्टारर फिल्म ‘ओमः द बैटल विदिन’ (OM the Battle Within) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कुछ दिन पहले ही आदित्य रॉय कपूर के कोविड पॉजिटव होने की न्यूज आई थी. इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि ट्रेलर की रिलीज डेट टल सकती है. पर ऐसा हुआ नहीं. ट्रेलर बिना देरी किये सही समय पर दर्शकों के सामने रख दिया गया है.
क्या है कहानी? फिल्म के ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं. आदित्य के अलावा फिल्म में संजना सांघी भी अहम भूमिका हैं, जो फिल्म ‘ओमः द बैटल विदिन’ में लोगों को मारधाड़ करते हुए दिखाई देने वाली हैं. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में आदित्य एक सैनिक का रोल अदा करने वाले हैं, जो देश को बचाने के लिये दुश्मनों से लड़ते दिखेंगे.
पूरी हुई Vikram Vedha की शूटिंग, Hrithik Roshan ने शेयर किया लुक
ओमः द बैटल विदिन एक तरफ जहां आदित्य ओम कपूर नामक एक सोल्जर का रोल निभा रहे हैं. वहीं जैकी श्रॉफ साइंटिस्ट का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक ऐसा साइंटिस्ट जिस पर देशद्रोही होने का आरोप भी लग चुका है. ओम देश को बचाने के लिये मिशन पर निकलता है, लेकिन इस दौरान उसकी याददाश्त चली जाती है. अब फिल्म में देखना होगा कि याददाश्त जाने के बाद ओम के साथ क्या होता है और वो दुश्मनों से अपने देश की रक्षा कैसे कर पाता है.
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई लोग आदित्य रॉय की तुलना, टाइगर श्रॉफ से करने लगे. ट्रेलर देख कर लोगों को टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती और बाघी जैसी फिल्मों की याद आ गई है. ट्रेलर तो बस ट्रेलर है, फिल्म आने पर देखते हैं कि लोग क्या-क्या कहने वाले हैं.
प्यार में Sapna Choudhary को मिला धोखा, गुस्से में हरियाणवी क्वीन ने किसे कहा धोखेबाज?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










