
NIA ने चलाया 'ऑपरेशन ध्वस्त', आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग्स नेक्सस तोड़ने के लिए 324 जगहों पर मारे छापे
AajTak
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पंजाब, हरियाणा की पुलिस ने बुधवार को 'ऑपरेशन ध्वस्त' को एक साथ अंजाम दिया है. जांच टीम ने पंजाब, हरियाणा समेत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 324 स्थानों पर छापे मारे. एनआईए ने 129 घरों को खंगाला. जबकि राज्य सुरक्षा बलों ने 195 स्थानों पर छापेमारी की. गैंगस्टर के नेटवर्क को तोड़ने के लिए दिनभर की तलाशी अभियान चला.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से 'ऑपरेशन ध्वस्त' चलाया. जांच टीम और सुरक्षाबलों ने आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग्स नेक्सस के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुल 324 जगहों पर छापेमारी की. पंजाब, हरियाणा समेत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रेड की और तलाश की. इन ठिकानां से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.
आठ राज्यों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में छापे में मारे गए और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. एनआईए ने 129 घरों में छापे मारे. वहीं, पंजाब पुलिस ने 17 जिलों में 143 स्थानों पर तलाशी शुरू की. हरियाणा पुलिस ने 10 जिलों में 52 स्थानों पर एक साथ सुबह 5.30 बजे से छापेमारी शुरू की. दिनभर की तलाशी का उद्देश्य लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर, भूपी राणा, विकास लगरपुरिया, आशीष चौधरी, गुरप्रीत सेखों, दिलप्रीत बाबा, हरसिमरत सिम्मा, अनुराधा जैसे खूंखार गैंगस्टरों के अलावा आतंकवादी अर्श दल्ला के आतंकी नेटवर्क को तोड़ना था.
यह सामान बरामद किया गया
आज के छापे में हथियार आपूर्तिकर्ताओं, फाइनेंसरों, रसद उपलब्ध कराने वाले और हवाला ऑपरेटरों के बारे में पता करना था, जो पाकिस्तान और कनाडा जैसे अन्य देशों के ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ काम करने वाले गिरोहों से जुड़े हैं. छापेमार टीम ने 2 मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज, 39, 60,000 रुपए नकद, 60 मोबाइल फोन, 5 डीवीआर, 20 सिम कार्ड, 1 हार्ड डिस्क, 1 पेन ड्राइव, 1 डोंगल, 1 वाईफाई राउटर, एक डिजिटल घड़ी के अलावा 1 पिस्टल, मिश्रित गोला बारूद (जिंदा और इस्तेमाल किए गए कारतूस दोनों) जब्त किए हैं.
NIA ने PFI के सदस्य को किया अरेस्ट, RSS नेता की हत्या से जुड़ा है मामला, समझें पूरा केस
टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद एक्शन में आया एनआईए

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंच पर उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके बॉस हैं और अब वे सभी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा टर्म नवंबर 2025 में पूरा हो चुका है, जिससे स्पेकुलेशन बढ़ा. होम मिनिस्टर जी परमेश्वर भी फ्रे में हैं, लेकिन मुख्य जंग सिद्धारमैया-डीके के बीच है. पार्टी वर्कर्स में कन्फ्यूजन है, लेकिन हाई कमांड का फोकस यूनिटी पर है. क्या 29 जनवरी का समन टसल खत्म करेगा या नया ड्रामा शुरू होगा? देखना बाकी है.









