
Naagin 6: 'महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन', रिलीज हुआ शो का टीजर
AajTak
सीरियल के टीजर में नागिन और दुनिया के बदले रूप का हिंट दिया गया है. टीजर में वॉयस ओवर सुना जा सकता है- 'वर्ष 2019, अब तक दुनिया पर सब सामान्य चल रहा है, पर वर्ष 2020...एक महामारी पूरी दुनिया को जकड़ लेगी...बदल रही है दुनिया, बदल चुकी है नागिन.'
टेलीविजन के पॉपुलर शो नागिन को अपने हर सीजन में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पहले सीजन से लेकर पांचवे सीजन तक, नागिन ने अपनी कहानी से दर्शकों को आकर्षित किया है. इसी का नतीजा है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर, अब नागिन के छठें सीजन को लाने की तैयारी में हैं. नागिन 6 का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें दुनिया के मौजूदा हालात की भी झलक देखी जा सकती है. Iss badalti duniya ke rang dekh, laut rahi hai woh jiska sabko hai intezaar! 🐍 #Naagin6, jald hi #Colors par. pic.twitter.com/O6mwg7Nhib

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












