MP: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने स्मृति ईरानी पर की विवादित टिप्पणी, मचा सियासी बवाल
AajTak
मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अरुण यादव खंडवा के पंधाना में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां वे महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेर रहे थे. तभी एक कार्यकर्ता ने स्मृति ईरानी का जिक्र किया. इस पर अरुण यादव ने कहा, 'राजू भाई स्मृति ईरानी बहुत याद आ रही है तुमको, डोकरी (स्थानीय भाषा में बुढ़िया को डोकरी कहते हैं) हुई गयो पर'.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने स्मृति ईरानी को डोकरी (बुढ़िया) बताया. इतना ही नहीं अरुण यादव ने कहा, इस सरकार में महंगाई अप्सरा बन गई है. हेमा मालिनी बन गई है. अरुण यादव खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.