Meryl Streep संग एक फ्रेम में नजर आए Ishaan Khatter, फैंस बोले 'तुम पर गर्व है छोटे मियां'
AajTak
फिल्म के इस सीक्वेंस को शेयर कर ईशान ने लिखा- 'आखिरकार क्रिसमस Eve एंजॉय करने का समय मिल गया, उस मूवी के साथ जिसका मैं सालभर से इंतजार कर रहा था...Whoa. एक मिनट रुको. वो कौन है? यह छोटा सा कैमियो को करना, GOAT मेरिल स्ट्रीप और जीनियस लियो (लियोनार्डो डिकैप्रियो) के साथ एक एक मोंटाज में दिखना बहुत कूल था.'
हॉलीवुड मूवी Don't Look Up रिलीज हो चुकी है. लियोनार्डो डिकैप्रियो, जेनिफर लॉरेन्स, मेरिज स्ट्रीप जैसे दिग्गज एक्टर्स से सजी इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के एक फ्रेम में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्ट भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने इस कैमियो अपीयरेंस वाले शॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर खुद को ही टीज किया है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












