
Malaika Arora का छलका दर्द, रोते हुए बहन पर लगाया इल्जाम- 'जब मुझे जरूरत थी तुम नहीं थी'
AajTak
मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर खटास पैदा हो गई है. दोनों पुराने गिले शिकवे भूल, छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की बजाए और बढ़ गई. हुआ यूं कि मलाइका का फोन रेस्टोरेंट में कहीं खो जाता है. इसका इल्जाम मलाइका बहन अमृता पर लगाती हैं.
सेलेब्रिटी सिस्टर्स मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दोनों के बीच काफी मनमुटाव देखा जा रहा है. हाल ही में मलाइका और अमृता अपने पुराने झगड़ को सुलझाने के लिए लंच डेट पर जाती दिखाई गई थीं. लेकिन वो अनबन अभी ठीक से सॉल्व हुई भी नहीं थी कि दूसरा मुद्दा उठ गया है. मलाइका अपनी बहन अमृता से कहते हुए इमोशनल हो गईं कि तुम अच्छी बहन कब बनोगी? मानना पड़ेगा, मलाइका के रिएलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में काफी ड्रामे की भरमार है.
बढ़ रही बहनों के बीच का दूरियां
मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर खटास पैदा हो गई है. दोनों पुराने गिले शिकवे भूल, छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की बजाए और बढ़ गई. हुआ यूं कि मलाइका का फोन रेस्टोरेंट में कहीं खो जाता है. इसका इल्जाम मलाइका बहन अमृता पर लगाती हैं, और कहती हैं कि क्या तुमने कोई प्रैंक किया है. मलाइका सबके सामने अमृता पर चिल्ला देती हैं.
इतनी ही नहीं मलाइका रेस्टोरेंट में बाकी लोगों पर भी अपनी गुस्सा उतारती हैं. मलाइका होटल में फोन ढूंढ ही रही होती हैं कि एक शख्स एक्ट्रेस की मदद करने के लिए, फोन का हुलिया बताते हुए लोगों से पूछता है कि किसी ने देखा है? ये सुनकर मलाइका उस पर चिल्ला उठती हैं और कहती हैं- तुम्हे कैसे पता रंग? क्या तुमने लिया है या कुछ किया है. इसी बीच अमृता कूद पड़ती हैं और मलाइका का फोन ढूंढने लगती हैं और कहती है- हमेशा का ड्रामा है.
मलाइका का खोया फोन
ये सुनकर मलाइका अमृता पर भी गुस्सा करती हैं और कहती हैं- क्या तुमने कुछ किया है. क्या ये तुम्हारा कोई प्रैंक है. मलाइका की इस बात से अमृता और गुस्सा हो जाती हैं. ये सिचुएशन और बिगड़ जाती है जब बारटेंडर मलाइका का फोन लाकर देता है. वो बताता है कि मलाइका अपना फोन टेबल पर भूल आई थीं. इसके बाद मलाइका फिर अमृता पर गुस्सा हो जाती हैं और भला-बुरा कह देती हैं. अमृता बहन के इस एटीट्यूड पर भड़क जाती हैं और वहां से चली जाती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










