
Madhuri Dixi को क्या हुआ? बोटॉक्स ने बदला चेहरा! यूजर्स हुए हैरान
AajTak
माधुरी दीक्षित आजकल लिप फिलर और बोटॉक्स को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. यूजर्स का कहना है कि 50 प्लस उम्र में फेस पर इस तरह की टाइटनिंग बोटॉक्स से ही आती है. माधुरी की स्माइल को लेकर भी यूजर्स बातें बना रहे हैं. एक्ट्रेस को 'झलक दिखला जा 10' के सेट पर देखा गया.
बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल माधुरी दीक्षित आजकल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' जज कर रही हैं. शो में एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक अवतार देखने को मिलते हैं. इस वीकेंड एपिसोड की शूटिंग के लिए माधुरी दीक्षित सेट पर पहुंचीं. इस दौरान माधुरी दीक्षित ने सी ग्रीन प्रिंटेड लहंगा पहना था, जिसके बॉर्डर पर ऑरेंज लाइनिंग थी. कानों में बड़े से मैचिंग झुमके और हाथ में बैंगल्स माधुरी दीक्षित के लुक में चार चांद लगा रहे थे. डांस रियलिटी शो की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में हो रही है.
बोटॉक्स के लिए माधुरी हो रहीं ट्रोल इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि माधुरी दीक्षित के लिप फिलर और बोटॉक्स लेने की बात कही जा रही है. यूजर्स इनके फेस को लेकर काफी बातें कर रहे हैं. पैपराजी को जब माधुरी दीक्षित पोज दे रही थीं तो यूजर्स ने उनकी स्माइल को 'आर्टिफीशियल' और 'फेक' बताया. कुछ लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई में उन्होंने बोटॉक्स कराया है?
एक यूजर ने माधुरी दीक्षित के इस बोटॉक्स लुक पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "यह तो बहुत ज्यादा बोटॉक्स है." माधुरी शायद अपनी स्माइल के साथ कुछ तो किया है जो यह नैचुरल नहीं लग रही हैं. माधुरी दीक्षित का मेकअप काफी हैवी हुआ है जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है. जिस तरह से स्किन में टाइटनिंग दिख रही है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि माधुरी दीक्षित ने बोटॉक्स लिया है. हालांकि बोटाक्स का ट्रीटमेंट आजकल आम बात होती जा रही है. एक्ट्रेस आंखों के नीचे पड़ने वाली झुरियों को छिपाने के लिए, स्किन को टाइट करने के लिए इस ट्रीटमेंट को लेती हैं.
माधुरी दीक्षित आजकल 'झलक दिखला जा 10' को जज कर रही हैं. माधुरी दीक्षित के साथ करण जौहर और नोरा फतेही भी शो को जज करते दिख रहे हैं. माधुरी दीक्षित इससे पहले वाले सीजन की भी जज रह चुकी हैं. फिल्मों से दूर एक्ट्रेस की इसी साल वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसमें इनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









