
Live: कुछ मिनटों में शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, कैलिफोर्निया तट पर समंदर में होगी लैंडिंग
AajTak
शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट पर लैंड करेंगे. 18 दिन की ISS यात्रा के बाद, ड्रैगन कैप्सूल 27000 किमी/घंटा की रफ्तार से वायुमंडल में प्रवेश करेगा. तापमान 1600°C तक पहुंचेगा. संचार रुक सकता है. ड्रैगन कैप्सूल पैराशूट से समुद्र में उतरेगा. रिकवरी के बाद 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे.
15 जुलाई 2025 दोपहर 3:00 बजे IST (भारतीय समयानुसार), अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा का समापन होने जा रहा है. वे कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से उतरेंगे. यह वापसी अंतरिक्ष उड़ान का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण हिस्सा है वायुमंडल में पुनः प्रवेश. इंडिया टुडे की OSINT टीम ने इस रोमांचक प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया है.
प्रवेश की तैयारी
शुरुआत में, ड्रैगन कैप्सूल सही कोण और स्थान के लिए डीऑर्बिट बर्न (कक्षा से बाहर निकलने की प्रक्रिया) के लिए तैयार होगा. यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे यान सुरक्षित लैंडिंग के लिए सही जगह पर पहुंचेगा.
यहां देखिए LIVE
Watch Dragon and Ax-4 return to Earth https://t.co/n97iYzRQv5
वायुमंडल में प्रवेश

साल 2026 कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए सियासी तौर पर काफी अहम है. बीजेपी के सामने अपने सियासी विस्तार को बढ़ाने का चैलेंज है तो कांग्रेस के सामने अपने ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती है. इतना ही नहीं लेफ्ट के सामने अपने आखिरी दुर्ग को बचाए रखने की टेंशन है तो ममता बनर्जी के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम 2026 नहीं है.

बस कुछ ही घंटों के बाद आप नये साल का स्वागत करेंगे. आप जश्न की तैयारी कर रहे होंगे या नये साल का जश्न मना रहे होंगे, लेकिन आप ये जश्न इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस वक्त हिंदुस्तान की सीमाएं सुरक्षित हैं. और इन सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं सेना और बीएसएफ के वो जवान, जिनके लिए अपना खुद का परिवार दूसरे नंबर पर आता है, पहले नंबर पर देश है.

नया साल 2026 देशभर में धूमधाम और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. शिमला के रिज मैदान से लेकर उदयपुर की झीलों के किनारे, मनाली के महफिलों से लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस तक हर जगह लोगों ने महसूस किया जश्न का रंग. कोलकाता की पर्क स्ट्रीट, मुंबई की मरीन ड्राइव और तमिलनाडु के त्रिची पुल पर भी नए साल का जश्न देखने को मिला.










