
LIVE: एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी, 10 साल बाद आया फैसला
AajTak
3 जून 2013 को जब जिया खान की मौत की खबर सामने आई, तो फिल्मी जगत के सभी लोग हक्के बक्के रह गए थे. सोशल मीडिया पर सैलाब-सा उमड़ पड़ा था. जिया की मां ने उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को बताया है. सूरज इस केस में हमेशा से खुद को बेकसूर बताते आए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद फैसला आ गया है. मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से जिया की मां राबिया को बड़ा झटका लगा है. मालूम हो, 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था.
सूरज पंचोली को मिली बड़ी राहत जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है. एक्टर पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था. जिया की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को ठहराया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है. अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. एक्टर ने कोर्ट का फैसला सुनने के बाद शुक्रिया अदा किया. सूरज की मां जरीना वहाब ने भी राहत की सांस ली. हालांकि जिया खान की मां राबिया इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
जिया की मां ने फैसले पर क्या कहा?
जिया खान की मां राबिया ने अदालत के फैसले पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अभी हार नहीं मानी है. राबिया ने कहा कि फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है. सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है. सीबीआई ने अपना काम ढंग से नहीं किया. मैं अभी भी यही पूछूंगी कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई. ये गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. मैं हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती दूंगी.
कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली
एक्टर सूरज पंचोली कोर्ट पहुंच गए हैं. सूरज को कोर्ट पहुंचते ही पैपराजी ने घेर लिया. यहां उन्होंने पैपराजी से कोई बात नहीं की. सूरज की मां जरीना वहाब भी बेटे के सपोर्ट में कोर्ट पहुंची हैं. जिया खान सुसाइड केस पर फैसला दोपहर 12 बजे आएगा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











