
Lata Mangeshkar Funeral: ठंडी हुई लता मंगेशकर के चिता की आग, अस्थियां लेने पहुंचा परिवार
AajTak
लता का परिवार सफेद लिबास में उदास भाव में दिखाई दिए. चेहरे पर मास्क के बावजूद उनके माथे की शिकन और झुकी हुई नजरें, साफ बताती हैं कि वे लता दीदी के जाने से कितने दुखी हैं.
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. रविवार शाम शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अपना अंतिम प्रणाम कहने नेता-अभिनेता समेत तमाम हस्तियां शिवाजी पार्क में मौजूद थे. लेजेंड्री सिंगर के पूरा परिवार ने अपनी प्यारी लता को नम आंखों से विदाई दी. गोधुली बेला में लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी. 7 फरवरी की सुबह चिता की आग ठंडी हो जाने पर उनके परिवार ने शिवाजी पार्क से लता की अस्थियां उठाई.
अस्थियां लेने हृदयनाथ के बेटे और लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर पहुंचें. पंडित ने पूरे रीति-रिवाज से लता की अस्थियों को कलश में भरा और उन्हें आदिनाथ को सौंप दिया. लता की अस्थियां उनके घर प्रभुकुंज निवास ले जाया जाएगा.













