
Lata Mangeshkar: गानों के रीमिक्स कल्चर से सख्त नाराज थीं लता मंगेशकर, बंद करने को लिखा था लेटर
AajTak
सुरों की मल्लिका को हर तरह के संगीत से प्यार था, लेकिन वो गानों के रीमिक्स वर्जन को पसंद नहीं करती थीं. साल 2018 में जून के महीने में लता ने अपने एक खत में हिंदी फिल्मों के संगीत के रीमिक्स वर्जन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
साक्षात सरस्वती का रूप कही जाने वाली महान गायिका लता मंगेशकर अब स्वर्ग के सफर पर जा चुकी हैं. 92 वर्ष की उम्र में लता ने अपनी अंतिम सांसें लीं. सात दशकों तक अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली ये आवाज अब हमेशा के लिए शांत हो चुकी है. उनके गीत आज की पीढ़ियों के बीच भी बहुत पसंद किए जाते हैं. लता ने हर सिंगर और हर गाने की हमेशा कद्र की है, लेकिन बॉलीवुड का एक ट्रेंड जो हमेशा उन्हें खटका वो था गानों का रीमिक्स कल्चर. नमस्कार .जावेद अख़्तर साहब से मेरी टेलिफ़ोन पे बात हुई उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे उसपर कुछ लिखना (cont) https://t.co/XhzXrLhX8s













