
KKK फेम अनुष्का सेन एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!
AajTak
टीवी शो 'यहां मैं घर घर खेली' में अनुष्का सेन नजर आई थीं, तब एक्ट्रेस केवल सात साल की थीं. इसके बाद यह 'बाल वीर' में मेहर के रोल में नजर आईं. यहां से इनकी जर्नी मजबूत होनी शुरू हुई. अनुष्का सेन के पास कई प्रोजेक्ट्स आए, लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा 'झांसी की रानी' में पसंद किया गया. इस शो से अनुष्का ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन काफी टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं. केवल 19 साल की अनुष्का सेन ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में यह सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रही हैं, लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अनुष्का सेन एक एपिसोड की कितनी फीस चार्ज करती हैं? डिटेल्स आपके होश उड़ा सकती हैं.More Related News













