
Khatron Ke Khiladi 12: स्टंट के दौरान कंटेस्टेंट्स को लगे करंट के जोरदार झटके, रो पड़ीं एक्ट्रेस
AajTak
शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी ने अपना स्टंट तो बखूबी शुरू किया लेकिन तारों के बीच आकर दोनों फंस गईं. गीला बदन होने की वजह से दोनों को तेज करंट के झटके लगे और दोनों एक्ट्रेसेज रोने लगीं.
Khatron Ke Khiladi 12 Updates: खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 दर्शकों के बीच काफी हिट हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को नए गेम से इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने एक बोर्ड दिखाया जिसमें दो सेक्शन थे, जहां एक बोर्ड पर रोहित शेट्टी का नाम लिखा था और दूसरे पर खिलाड़ी लिखा था. ये गेम रोहित शेट्टी वर्सेज खिलाड़ियों का था.
करंट वाला स्टंट कर बेहाल एक्ट्रेस
रोहित ने समझाया कि खिलाड़ियों को होस्ट के दिए टार्गेट को पूरा करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जो कंटेस्टेंट ये टार्गेट पूरा करेगा उसे रोहित के स्टार्स दिए जाएंगे, जिसके पास जितने ज्यादा स्टार्स होंगे वो एलिमिनेशन से दूर रहेगा. जो टार्गेट को पूरा करने में फेल होगा उसे गेम से बाहर कर दिया जाएगा. रोहित इस गेम को शुरू करते हुए स्टंट्स बताते हैं, जिसके तीसरे स्टंट में शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी को परफॉर्म करना होता है.
रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट को एक चाबी पाने के लिए एक पिंजरे में हाइना को पार करना होगा. चाबी मिलने के बाद उन्हें पानी से भरे जाल में रेंगना होगा, जहां कुछ और चाबियां नेट से जुड़ी हुई थीं, जिसमें इलेक्ट्रिक करंट दिया हुआ था. शिवांगी जोशी और अनेरी वजानी ने अपना स्टंट तो बखूबी शुरू किया लेकिन तारों के बीच आकर दोनों फंस गईं. गीला बदन होने की वजह से दोनों को तेज करंट के झटके लगे और एक्ट्रेस रोने लगीं.
हालांकि तय समय पर शिवांगी जोशी ने तो अपना स्टंट पूरा कर लिया लेकिन अनेरी वहीं अटक गईं. अनेरी बेहिसाब रोए जा रही थीं, और उन्होंने स्टंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद रोहित शेट्टी को उन्हें समझाने आना पड़ा. कुछ देर बाद अनेरी आगे तो बढ़ीं लेकिन तब तक टाइम खत्म हो चुका था. शिवांगी और अनेरी के बाद कनिका कपूर इस स्टंट को करने आगे आईं. इस एपिसोड में चलती कार पर कंटेस्टेंट्स को बिठा कर लॉक बॉक्स खोलने और साथ ही 4 मिनट के अंदर सवालों के जवाब देने के भी स्टंट शामिल किए गए थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











