
Khatron Ke Khiladi 12 के टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम लीक, रुबीना दिलैक के फैंस को लगेगा झटका
AajTak
अटकलें हैं कि रुबीना दिलैक टॉप 6 में शामिल रहीं, मगर वे टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रुबीना दिलैक सेट पर आखिरी दिन काफी इमोशनल भी हो गई थीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को अपना बड़ा भाई बताया. जानें कौन हैं टॉप 4 खिलाड़ी?
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का केपटाउन में शूट पूरा हो चुका है. सभी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. शो को उसके टॉप 4 खिलाड़ी भी मिल गए हैं. आपको भी ये 4 नाम जानने की बेकरारी हो रही होगी, तो चलिए बिना देर किए सस्पेंस रिवील करते हैं.
कौन हैं टॉप 4 फाइनलिस्ट?
सोशल मीडिया फैनक्लब पर टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम सामने आए हैं. इसलिए हम इन नामों की पुष्टि नहीं करते हैं. टॉप 4 में शामिल खिलाड़ियों में तुषार कालिया, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख शामिल हैं. इन नामों को सुनने के बाद यकीनन रुबीना दिलैक के फैंस को झटका लगा होगा. क्योंकि वो तो बॉस लेडी रुबीना को शो का विनर बनते देखना चाहते थे.
बाहर हुईं रुबीना दिलैक!
अटकलें हैं कि रुबीना दिलैक टॉप 6 में शामिल रहीं, मगर वे टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रुबीना दिलैक सेट पर आखिरी दिन काफी इमोशनल भी हो गई थीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को अपना बड़ा भाई बताया. रुबीना दिलैक के विनर बनने की रेस से बाहर होने की ये खबर कितनी सही है इसकी सच्चाई कुछ ही दिनों बाद मालूम पड़ जाएगी. रुबीना दिलैक का स्ट्रॉन्ग गेम देखकर फैंस तो उन्हें ही अल्टीमेट विनर मान चुके थे.
कौन बनेगा शो का विनर?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











