
KBC 14 Live Updates: हॉट सीट पर पहुंचीं श्रुति डागा, 25 लाख के सवाल का क्या दे पाएंगी सही जवाब?
AajTak
KBC 14 updates in hindi: गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. इस साल एक नया पड़ाव शो में ऐड किया गया है जो 75 लाख रुपये का है. इस बार हॉट सीट तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स यह धनराशि कितनी जीत पाते हैं, देखना दिलचस्प होने वाला है.
KBC 14 live updates in hindi: टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन का आगाज हो चुका है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. न जाने कितने लोग हैं जो इस शो की हॉट सीट तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं. बुधवार के एपिसोड की शुरुआत मुंबई के रहने वाले समित शर्मा के साथ हुई. तीन लाख 20 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब देकर वह घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर कोलकाता की श्रुति डागा आईं. पेशे से इंजीनियर श्रुति ने 25 लाख का सवाल खेला. देखना होगा कि क्या वह इसका सही जवाब दे पाती हैं या नहीं. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
1 लाख 60 हजार रुपये के लिए यह था सवाल यूक्रेन युद्ध के कारण इनमें से किस देश के टेनिस खिलाड़ियों को 2022 विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से प्रतिबंधित कर दिया गया था? चीनी, कजाखस्तानी, जॉर्जिया या फिर रूसी. इसका सही जवाब था रूसी.
80 हजार के लिए सवाल रामायण के अनुसार, किसकी खोज अशोकवन नामक एक बगीचे में समाप्त हुई थी? श्री हनुमान, रावण, विभीषण या फिर इंद्रजीत. इसका सही जवाब था श्री हनुमान था.
40 हजार के लिए सवाल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को संदर्भित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले 'ओटीटी' का क्या अर्थ है? ऑन टेलीकास्ट टाइम, ओनली टू टेस्ट, ओवर द टॉप या फिर ऑन टेलीविजन ट्रेक. इसके लिए श्रुति ने 50-50 लाइफलाइन ली और ओवर द टॉप पर लॉक किया जोकि सही जवाब था.
20 हजार के लिए सवाल भारत के राष्ट्रगान में इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला का उल्लेख होता है? सह्याद्री, विंध्य, सतपुड़ा या फिर अरावली. इसका सही जवाब था विंध्य.
10 हजार के लिए सवाल यूट्यूब जैसी वेबसाइट पर '1080 पी' और '720 पी' जैसे शब्द क्या दर्शाते हैं? वीडियो की गति, वीडियो की गुणवक्ता, कंट्री ऑफ ओरिजन या फिर नेटवर्क स्पीड. इसका सही जवाब था वीडियो की गुणवक्ता.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












