
KBC 13: दिव्या ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की गुरुवार को शुरुआत कंटेस्टेंट्स दिव्या सहाय के साथ हुई. दरअसल, बुधवार को जैसे ही दिव्या ने हॉटसीट तक का सफर तय किया था, तभी हूटर बज गया था और उस दिन का खेल खत्म हो गया था. बता दें कि दिव्या सहाय छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर लेकर गईं.
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की गुरुवार को शुरुआत कंटेस्टेंट्स दिव्या सहाय के साथ हुई. दरअसल, बुधवार को जैसे ही दिव्या ने हॉटसीट तक का सफर तय किया था, तभी हूटर बज गया था और उस दिन का खेल खत्म हो गया था. बता दें कि दिव्या सहाय छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर लेकर गईं. 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर दिव्या सहाय ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












