
Katrina Kaif Special diet: शादी के लिये स्पेशल डाइट फॉलो कर रही हैं कटरीना कैफ, Carb को कहा NO
AajTak
कटरीना की चाहत है कि उनकी शादी महारानी स्टाइल में हो. इसलिये वो अपनी शादी पर बिल्कुल किसी महारानी की तरह दिखना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी पर फिट और परफेक्ट दिखने के लिये कटरीना कई हफ्तों से NO कॉर्ब्स डाइट फॉलो कर रही हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों से उनके फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. दोनों ही स्टार बेहद प्राइवेट तरीके से राजस्थान के फोर्ट सिक्स सेंसेस में शादी के लिये रेडी हो चुके हैं. हम इनकी शादी से जुड़ी पल पल की खबर आप तक पहुंचे रहे हैं. अब खबर है कि शादी के लिये कटरीना कैफ एक स्पेशल डाइट फॉलो कर रही हैं.
कटरीना की चाहत है कि उनकी शादी महारानी स्टाइल में हो. इसलिये वो अपनी शादी पर बिल्कुल किसी महारानी की तरह दिखना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी पर फिट और परफेक्ट दिखने के लिये कटरीना कई हफ्तों से कॉर्ब्स डाइट फॉलो कर रही हैं.













