
Karisma Kapoor पर गिरा Alia Bhatt का कलीरा, एक्साइटमेंट में निकली चीख, Photos
AajTak
करिश्मा कपूर पर आलिया भट्ट का कलीरा गिरा, जिसके बाद उनका उत्साह देखने लायक है. कलीरा गिरने की खुशी को करिश्मा कपूर ने अपने फोटो से दिखाया है. उन्होंने अपने हाथ में एक कलीरा पकड़े हुए फोटो शेयर किया है. फोटो में करिश्मा खुशी-खुशी खुद पर गिरा कलीरा शो ऑफ कर रही हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. हर तरफ कपल के चर्चे हो रहे हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर की शादी और मेहंदी सेरेमनी से एक के बाद एक नई तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. अब एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कुछ बढ़िया फोटोज को इंटाग्राम पर शेयर कर दिया है.
करिश्मा पर गिरा आलिया का कलीरा
करिश्मा कपूर की शेयर की तस्वीरों में उन्हें बेहद खुशी और उत्साह से उछलते देखा जा सकता है. आलिया भट्ट की शादी पर करिश्मा कपूर, अपनी बहन करीना कपूर खान, पिता रणधीर कपूर और मां बबिता संग पहुंची थीं. शादी के बाद आलिया ने अपने कलीरे दोस्तों और रिश्तेदारों पर गिराए. ऐसे में आलिया का एक कलीरा करिश्मा कपूर पर आ गिरा. इस बात ने करिश्मा का दिल खुश कर दिया.
कलीरा गिरने की खुशी को करिश्मा कपूर ने अपने फोटो से दिखाया है. उन्होंने अपने हाथ में एक कलीरा पकड़े हुए फोटो शेयर किया है. फोटो में करिश्मा खुशी-खुशी खुद पर गिरा कलीरा शो ऑफ कर रही हैं.
Ranbir Kapoor को सास Soni Razdan ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट, जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, फिर...
एक और फोटो में उस पल को देखा जा सकता है जब कलीरा करिश्मा के ऊपर गिरा था. उनके आसपास कई मेहमान हैं. इसमें करण जौहर और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हैं. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट की दोस्त आकांशा रंजन कपूर को देखकर लग रहा है कि कलीरा उन्हें चाहिए था, और उसके ना मिलने से वह निराश हैं.













