
Kalki 2898 AD में कर्ण को अर्जुन से बेहतर दिखाने पर भड़के लिरिसिस्ट, बोले- शर्म आती है...
AajTak
श्रीराम ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी के मेकर्स को जवाब तलब किया. क्योंकि उन्होंने कर्ण को 'मानवीय' रूप दिया है और उसे अर्जुन से बेहतर दिखाया है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के बारे में उनके कमेंट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.
लिरिसिस्ट अनंत श्रीराम ने कर्ण को 'मानवीय' बनाने और उसे अर्जुन से बेहतर दिखाने के लिए कल्कि 2898 एडी के मेकर्स की आलोचना की, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. आंध्र प्रदेश में एक प्रोग्राम में उन्होंने मॉडर्न फिल्मों के इतिहास से छेड़छाड़ करने पर निराशा जताई. साथ ही बहिष्कार करने का भी ऐलान किया. उन्होंने जोर देकर कहा, "जब कर्ण को अर्जुन से श्रेष्ठ दिखाया जा रहा है तो हम चुप कैसे रह सकते हैं?"
श्रीराम ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी के मेकर्स को जवाब तलब किया. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के बारे में उनके कमेंट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है.
कर्ण को बेहतर बताने पर निराशा
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में विश्व हिंदू परिषद के आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीराम ने मॉडर्न ऐज फिल्मों के बारे में खुलकर बात की. और साथ ही मेकर्स के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर निराशा जताई. उन्होंने ये भी मांग की कि इन फिल्मों का बहिष्कार किया जाना चाहिए.
कल्कि 2898 एडी पर रिएक्ट करते हुए श्रीराम ने कहा, "जब उन्होंने कर्ण को अर्जुन से बेहतर बताया और उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाया, तो हम हिंदू समाज के रूप में चुप रहने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? जब द्रौपदी का वस्त्रहरण हुआ, तो कर्ण ने क्या किया? मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में शर्मिंदा हूं जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है. हम अब और चुप नहीं रहने वाले हैं."
इतिहास से छेड़छाड़

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











