
Jay Bhanusali का एग्रेशन बनेगा Bigg Boss जीतने की राह में रोड़ा? 'तुरुप का इक्का' बनने में नाकाम!
AajTak
जय के मुकाबले शो में करण कुंद्रा ज्यादा हाइलाइट हो रहे हैं. करण जय पर हावी हो रहे हैं. वे बीबी हाउस में शाइन कर रहे हैं. टास्क खेलना हो या स्टैट्रिजी बनाना. करण कुंद्रा शो को ज्यादा कंटेंट दे रहे हैं. उनका फन साइड भी दिख रहा है. उनके सभी घरवालों से अच्छे रिलेशन भी हैं.
टीवी टाउन का एक हंसता मुस्कुराता चेहरा, जिसके चेहरे पर हमेशा क्यूट सी डिंपल वाली स्माइल ही लोगों ने देखी थी. बिग बॉस 15 में उस स्टार का अलग ही अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है. यहां बात हो रही है जय भानुशाली की. जय की बिग बॉस में गुस्सैल और एग्रेसिव पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. जिसको देखकर फैंस सरप्राइज हैं. गुस्सैल, एरोगेंट, एग्रेसिव... ये सभी टर्म सोशल मीडिया पर जय भानुशाली के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं. टीवी के 'हीरो' जय के खिलाफ बीबी लवर्स के बीच निगेटिव माहौल बन रहा है.
प्रतीक सहजपाल संग जय भानुशाली की लड़ाई में ज्यादातर फैंस प्रतीक को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. हीरो जय बीबी हाउस में विलेन लग रहे हैं. लोगों का मानना है कि जय भानुशाली का एग्रेशन उनके बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की राह में रोड़ा बन सकता है. जय के मुकाबले बीबी लवर्स करण कुंद्रा को पसंद कर रहे हैं.













