
Jaipur: जिस रिजॉर्ट में ठहरे थे विदेशी पर्यटक, वहां एक कमरे में अचानक घुस आया तेंदुआ, फिर जो हुआ उसका वीडियो देखिए
AajTak
Rajasthan: वन विभाग के कर्मचारी ने जैसे ही तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया तो उसने सीधे गुर्राते हुए खिड़की की तरफ झपट्टा मारा. गुस्साए जंगली जानवर ने कमरे में पूरे सामान को बिखेर दिया.
Rajasthan News: जंगल की पगडंडियों से राह भटका एक लेपर्ड यानी तेंदुआ सीधे जयपुर के किले में आ धमका. जंगली जानवर किले के अंदर बने एक रिज़ॉर्ट के कमरे में घुस गया. कमरे के अंदर इधर-उधर टहलने लगा तो चौकीदार ने गेट बंद कर दिया. खबर मिलते ही विदेशी पर्यटक रिज़ॉर्ट छोड़ बाहर आ गए. तेंदुआ कमरे के अंदर छिपकर बैठा रहा और उत्पात मचाता रहा. तेंदुए को देखते ही गढ़ में अफरातफरी-सा माहौल बन गया. जिसके बाद गढ़ के मालिक मानसिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए के मूवमेंट को देखा और ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग के कर्मचारी ने जैसे ही तेंदुए को काबू करने का प्रयास किया तो उसने सीधे गुर्राते हुए खिड़की की तरफ झपट्टा मारा. गुस्साए जंगली जानवर ने कमरे में पूरे सामान को बिखेर दिया. देखें Video:-
लेकिन जैसे तैसे करीब एक घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गाड़ी में ट्रेंकुलाइज लेपर्ड को नाहरगढ़ ले गए. देखें Video:-
...कमरे को लॉक कर दिया
जयपुर के बस्सी इलाके के कानोता गढ़ स्थित सर्वेन्ट क्वार्टर का यह पूरा वाकया है. जहां गुरुवार सुबह करीब 10 बजे लेपर्ड घुस आया. तब गढ़ के चौकीदार भीम सिंह ने लेपर्ड को सर्वेन्ट क्वार्टर की तरफ जाते हुए देखा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद टहलते हुए लेपर्ड झाड़ी की ओट में बैठ गया. फिर अचानक रिजॉर्ट के कमरे की तरफ निकला और अंदर जा घुसा. इतने में भीमसिंह ने बिना देर किए कमरे को लॉक कर दिया.
कमरे छोड़ भाग खड़े हुए पर्यटक

डिजिटल अरेस्ट के कारण देश में हर दिन लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूटी जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में साइबर अपराधी लोगों के बैंक बैलेंस पर डाका डाल रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट का पूरा खेल माइंड अरेस्ट का है. शातिर अपराधी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों के दिमाग से खेलते है. ऐसा खेल जिसमें फंसकर लोग खुद-ब-खुद लुट जाते हैं. डिजिटल अरेस्ट की इसी साजिश के खिलाफ देखें 10 तक.

नोएडा पुलिस ने एक CRPF जवान और उसकी पत्नी को 10 साल की बच्ची के साथ गंभीर मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. बच्ची फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची को पश्चिम बंगाल से लाकर CRPF कैंपस में अवैध रूप से रखा गया था और उससे घरेलू काम करवाया जा रहा था. मामले में जवान को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.










