
IPL 2023 LSG vs MI Match: जीता हुआ मैच एक ओवर में हार गई मुंबई... इस गेंदबाज ने पलट दी पूरी बाजी
AajTak
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से हराकर धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. जीत के बाद लखनऊ की टीम 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है. यह मैच मुंबई आसानी से जीत रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट गई...
IPL 2023 LSG vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मंगलवार (16 मई) को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मैच खेला गया. आखिरी ओवर तक मैच में रोमांच बरकरार रहा और अंत में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने मुकाबले में बाजी मारी और मुंबई को 5 रनों से शिकस्त दी.
178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 19वें ओवर तक इस मैच में बनी हुई थी. किसी ने भी नहीं सोचा था कि लखनऊ की टीम आखिरी ओवर में यह हारी बाजी पलट देगी. इस जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं, जिन्होंने आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी.
इस तरह मोहसिन ने आखिरी ओवर में बाजी पलटी
दरअसल, आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. तब लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने मोहसिन को गेंद थमाई. जबकि स्ट्राइक पर कैमरन ग्रीन और नॉनस्ट्राइक पर टिम डेविड काबिज थे. तब तक डेविड ने 17 गेंदों पर 29 रन बना दिए थे. मगर मोहसिन ने अपनी रणनीति और शैली के हिसाब से ही गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को रोक दिया.
.@MStoinis notched his highest IPL score and powered @LucknowIPL to a huge first-innings total 👌🏻👌🏻 He receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻 Scorecard ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/HgR3u5VwjP
मोहसिन ने इस ओवर में कुल 5 ही रन दिए और यह मैच पलट दिया. इस तरह यह मैच लखनऊ ने 5 रनों से जीत लिया. मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया. मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










