
IPC Section 27: जानें, क्या होती है आईपीसी की धारा 27?
AajTak
आईपीसी (IPC) की धारा 27 संपत्ति और उससे जुड़े कुछ पहलुओं को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 27 (Section 27) क्या कहती है?
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) में अपराध (Crime), सजा (Punishment) और कानून व्यवस्था (Law and order) से जुड़े प्रावधान (Provisions) मिलते हैं. इसी में आईपीसी (IPC) की धारा 27 संपत्ति और उससे जुड़े कुछ पहलुओं को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 27 (Section 27) क्या कहती है?
आईपीसी की धारा 27 (IPC Section 27) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 27 (Section 27) के मुताबिक इस धारा में उस संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है, जो संपत्ति (Property) के स्वामी की पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में हो. आईपीसी (IPC) की धारा 27 कहती है कि जबकि सम्पत्ति (Property) किसी व्यक्ति के निमित्त उस व्यक्ति की पत्नी (Wife), लिपिक (Clerk) या सेवक( Servant) के कब्जे (Possession) में है, तब वह इस संहिता के अर्थ के अन्तर्गत उस व्यक्ति के कब्जे में ही है.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 26: जानिए, क्या है आईपीसी की धारा 26?
क्या है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये कुछ अपराधों की परिभाषा और दंड का प्रावधान करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
अंग्रेजों ने लागू की थी IPC ब्रिटिश कालीन भारत के पहले कानून आयोग की सिफारिश पर आईपीसी (IPC) 1860 में अस्तित्व में आई. और इसके बाद इसे भारतीय दंड संहिता के तौर पर 1862 में लागू किया गया था. मौजूदा दंड संहिता को हम सभी भारतीय दंड संहिता 1860 के नाम से जानते हैं. इसका खाका लॉर्ड मेकाले ने तैयार किया था. बाद में समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं.

दिल्ली-NCR को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन कड़कड़ाती ठंड जल्द ही दस्तक देगी. 17 दिसंबर की रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी और उसके बाद उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की चेतावनी ने दुनिया भर में तीसरे विश्व युद्ध की नई बहस छेड़ दी है. ट्रंप मानते हैं कि रूस-युक्रेन युद्ध किसी भी वक्त तीसरे विश्व युद्ध की वजह बन सकता है, एक बार फिर पूरी दुनिया महायुद्ध की चपेट में आ सकती है. दुनिया के तमाम बड़े डिफेंस एक्सपर्ट ट्रंप की धमकी को तीसरे विश्व युद्ध की आहट मान रहे हैं. उधर यूक्रेन रूस युद्ध के बीच अब बहस पुतिन के उस ड्रीम प्लान पर तेज हो गई है जिससे यूरोप के देश घबराए हुए हैं. अमेरिका जहां रूस के पक्ष में सुर नरम करता दिख रहा है, वहीं यूरोपीय देश युक्रेन के साथ खड़े होकर पुतिन को आंख दिखा रहे हैं. आखिर ट्रंप को क्यों लगता है कि दुनिया विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी हैं?

नई दिल्ली के मंसरावर पार्क स्थित मंदिर में 48 वर्षीय कुसुम शर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंचल सक्सेना को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया. प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच और अन्य आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व फॉरेंसिक जांच जारी है.

नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार के मंत्री और पटना के विधायक नबीन को पार्टी का युवा चेहरा माना जाता है. उन्होंने लंबे समय तक संगठन और चुनाव में अनुभव हासिल किया है. भाजपा ने उनका चयन लंबे समय के निवेश के रूप में किया है. यह जिम्मेदारी भारत के बड़े चुनावों से पहले पार्टी की रणनीति का हिस्सा है.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया है. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.






