
IPC Section 27: जानें, क्या होती है आईपीसी की धारा 27?
AajTak
आईपीसी (IPC) की धारा 27 संपत्ति और उससे जुड़े कुछ पहलुओं को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 27 (Section 27) क्या कहती है?
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) में अपराध (Crime), सजा (Punishment) और कानून व्यवस्था (Law and order) से जुड़े प्रावधान (Provisions) मिलते हैं. इसी में आईपीसी (IPC) की धारा 27 संपत्ति और उससे जुड़े कुछ पहलुओं को परिभाषित करती है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 27 (Section 27) क्या कहती है?
आईपीसी की धारा 27 (IPC Section 27) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 27 (Section 27) के मुताबिक इस धारा में उस संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है, जो संपत्ति (Property) के स्वामी की पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में हो. आईपीसी (IPC) की धारा 27 कहती है कि जबकि सम्पत्ति (Property) किसी व्यक्ति के निमित्त उस व्यक्ति की पत्नी (Wife), लिपिक (Clerk) या सेवक( Servant) के कब्जे (Possession) में है, तब वह इस संहिता के अर्थ के अन्तर्गत उस व्यक्ति के कब्जे में ही है.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 26: जानिए, क्या है आईपीसी की धारा 26?
क्या है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये कुछ अपराधों की परिभाषा और दंड का प्रावधान करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.
अंग्रेजों ने लागू की थी IPC ब्रिटिश कालीन भारत के पहले कानून आयोग की सिफारिश पर आईपीसी (IPC) 1860 में अस्तित्व में आई. और इसके बाद इसे भारतीय दंड संहिता के तौर पर 1862 में लागू किया गया था. मौजूदा दंड संहिता को हम सभी भारतीय दंड संहिता 1860 के नाम से जानते हैं. इसका खाका लॉर्ड मेकाले ने तैयार किया था. बाद में समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं.

ईरान में अमेरिकी हमले और विरोध प्रदर्शनों के चलते विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश वापस लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए आपातकालीन योजना तैयार की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान से निकाले जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था जल्द ही देश लौट सकता है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है ताकि यह समझा जा सके कि कौन देश छोड़ना चाहता है.

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोनों की सक्रियता के बाद सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर और पुंछ के देगवार गांव में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं.

विशेष रिपोर्ट में हाफिज अब्दुल रऊफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादियों की मौत को स्वीकार किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चीन ने पाकिस्तान को मई के तनाव में समर्थन दिया था. लश्कर के टॉप कमांडर ने पाकिस्तान में आतंकी कैंप की मौजूदगी और भारत के हमलों की सफलता कबूल की है. दूसरी तरफ केजीएमयू मामले में दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के भाई परवेज और रमीज मलिक के बीच धार्मिक साजिश का खुलासा हुआ है.

दिल्ली सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में श्वसन रोगों से 9211 मौतें दर्ज की गईं, जो 2023 से अधिक हैं. वहीं दिल की बीमारियों से 21,262 लोगों की मौत हुई, जो सबसे बड़ा कारण बना है. कुल मौतों की संख्या और मृत्यु दर दोनों में बढ़ोतरी हुई है. अगर इसका औसत देखें तो साल 2024 में हर दिन 25 लोगों की मौत हुई है.

रांची में मौजूद ED ऑफिस में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. दरअसल, पुलिस टीम वहां लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए पहुंची थी. यह मामला एक पूर्व सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने से जुड़ा है. बाबूलाल मरांडी ने सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. जबकि हेमंत सोरेन और ED की पुरानी लड़ाई फिर चर्चा में आ गई है.

महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निगमों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं, जिनकी घोषणा शुक्रवार 16 जनवरी को की जाएगी. इससे पहले आए एग्जिट पोल में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है.

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में संजना तिवारी का छोटा सा स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहा है. उन्हें मंडी हाउस में ‘किताब वाली आंटी’ कहा जाता है. 25 साल से वे हिंदी साहित्य को आगे बढ़ा रही हैं. संजना सिर्फ किताबें नहीं बेचतीं, बल्कि सोच और अनुभव साझा करती हैं. उनका बेटा डॉक्टर है, बेटी पीएचडी कर रही है और दामाद आईपीएस अधिकारी हैं.

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नकारात्मक प्रचारबाजी का जवाब अपनी सकारात्मकता से दिया. उन्होंने स्वदेशी हथियारों पर ध्यान देने और भविष्य के युद्धों की तैयारी पर जोर दिया. उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध से सीख लेकर छोटे रेजिमेंट की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला.

आज का दंगल भी ईडी बनाम दीदी की लड़ाई पर ही है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सरकार को जंगलराज कहना शुरू कर दिया है. क्योंकि 8 जनवरी को कोलकाता में ममता ने ईडी की छापेमारी के दौरान जो हंगामा किया उस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट के सामने ईडी की दो याचिकाएं थीं. एक याचिका ईडी की ओर से दायर की गई थी और दूसरी ईडी के उन 3 अधिकारियों की ओर से जिन्होंने 8 जनवरी को कोलकाता में आईपैक के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी.




