
Indian Idol 12: इन कारणों से कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ा सिंगिंग शो, लोगों ने बायकॉट तक कर डाला
AajTak
कोरोना काल में भी शो की पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि इंडियन आइडल 12 कंट्रोवर्सी के घेरे में भी है. आइए जानते हैं वो मौके जब विवाद में पड़ा सिंगिंग का सबसे बड़ा रियलिटी शो.
इंडियन आइडल देश का सबसे पॉरपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. हर साल ये शो लॉन्च होता है और फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है. कोरोना काल में भी शो की पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि इंडियन आइडल 12 कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में भी है. आइए जानते हैं वो मौके जब विवाद में पड़ा सिंगिंग का सबसे बड़ा रियलिटी शो. किशोर कुमार के गानों के साथ नाइंसाफी- इंडियन आइडल 12 को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल तब मचा जब महान गायक किशोर कुमार को लेकर एक स्पेशल एपिसोड रखा गया. इसमें शो के जज किशोर दा के गाने गाते नजर आए. मगर नेहा कक्कड़, अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जैसे जजेज को फैंस ने इस बात के लिए लताड़ा कि वे किशोर दा के गानों के साथ ठीक तरह से इंसाफ नहीं कर रहे हैं और उसे खराब कर रहे हैं. इसे लेकर इंडियन आइडल को खूब ट्रोल किया गया.More Related News













