
IND vs PAK Dubai Head-to-Head: भारत-पाकिस्तान के बीच कल 'महाजंग', रोहित ब्रिगेड जडे़गी 'हैट्रिक'... जानें दुबई में किसका पलड़ा भारी?
AajTak
IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को मैच है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आखिर दोनों देशों में किसका पलड़ा भारी है, आइए आपको बताते हैं...
India vs Pakistan Dubai head-to-head: भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार (23 फरवरी) को है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत के लिए एक आंकड़ा शानदार और दिल को सुकून देने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान के खिलाफ ODI (वनडे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार टीम इंडिया को विजय मिली है.
दोनों देश 19 सितंबर 2018 को एशिया कप में यहां पहली बार भिड़े. तब भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.
केदार जाधव (3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. रनचेज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (52) चमके. वहीं तब ओपनर रहे शिखर धवन (46) के बाद दिनेश कार्तिक (31* और अंबति रायडू (31*) ने भी शानदार इनिंग्स खेलीं.
दुबई में ही 23 सितंबर 2018 को एक बार फिर दोनों देश 'सुपर-फोर' में एक-दूसरे के आमने-सामने आए. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 237/7 का स्कोर बनाया. शोएब मलिक ने 78 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) के शतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता.
यानी दुबई में जब भी दोनों चिर प्रतिद्वंदी आपस में भिड़े हैं. भारत ने हमेशा जीत दर्ज की है. वहीं वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान भारत से आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे हुए हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीताद है. 5 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










