
IIT मद्रास के एक और छात्र ने किया सुसाइड, तीन महीने में चौथा मामला
AajTak
आईआईटी मद्रास में तीन महीने में ये चौथी घटना हुई है जब छात्र ने आत्महत्या की है. छात्र केदार सुरेश कावेरी छात्रावास में रहता था. चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आईआईटी मद्रास परिसर में प्रारंभिक जांच की जा रही है.
आईआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के सुसाइड के मामले चिंताजनक हैं. शुक्रवार को आईआईटी मद्रास से एक छात्र के कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्र कैंपस के एक हॉस्टल में रहता था.
आईआईटी मद्रास ने ये सूचना जारी करते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2023 की दोपहर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक स्नातक छात्र के हॉस्टल के कमरे में असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है. संस्थान ने अपना एक अच्छा छात्र खोया है. अभी छात्र के निधन का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है. अभिभावकों को अवगत करा दिया गया है. IIT मद्रास तनावग्रस्त छात्रों की सक्रिय रूप से पहचान करने और उनकी मदद करने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है. हम इन उपायों को मजबूत करना जारी रखेंगे.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आईआईटी मद्रास परिसर में प्रारंभिक जांच की जा रही है. इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मीडिया को बताया था कि आत्महत्या करने वाला 32 वर्षीय छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. आईआईटी मद्रास में पिछले दो माह के दौरान इस प्रकार का यह तीसरा मामला है. आईआईटी मद्रास में मार्च में भी एक बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









