
IIFA 2022: Rakhi Sawant ने Salman Khan को दिया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यूजर्स बोले- भक्त
AajTak
हम सब जानते हैं कि सलमान खान के दिल में राखी सावंत के लिये एक सॉफ्ट कॉर्नर है, जो बिग बॉस 14 और 15 के दौरान साफ दिख भी चुका है. IIFA 2022 में सलमान खान के साथ राखी सावंत भी वहां शिरकत करने पहुंचीं.
शनिवार रात IIFA 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा. IIFA 2022 में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को उनकी फिल्म उधम सिंह के लिये बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं कृति सेनन फिल्म मिमी के लिये बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की बाजी मार ले गईं. IIFA अवॉर्ड्स की रात बॉलीवुड सेलेब्स से जगमगा रही थी. सितारे स्टेज पर अवॉर्ड्स लेने आ रहे थे. तभी राखी सावंत ने भी अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान को एक स्पेशल अवॉर्ड दिया.
राखी ने सलमान को दिया अवॉर्ड हम सब जानते हैं कि सलमान खान के दिल में राखी सावंत के लिये एक सॉफ्ट कॉर्नर है, जो बिग बॉस 14 और 15 के दौरान साफ दिख भी चुका है. IIFA 2022 में सलमान खान के साथ राखी सावंत भी वहां शिरकत करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सलमान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया. असल में राखी सावंत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है.
क्या फरहान अख्तर ने शुरू की Don 3 बनाने की तैयारी? मिला ये हिंट
वीडियो में राखी ग्रीन कार्पेट पर खुद से बड़ा अवॉर्ड लिये दिखाई दे रही हैं. राखी के लिये बड़े से अवॉर्ड को पकड़ना थोड़ा मुश्किल रहा, लेकिन उन्होंने सलमान के लिये ये भी कर डाला. हाथों में अवॉर्ड पकड़े हुए राखी कह रही हैं कि बिग बॉस होस्ट करने और उनकी सारी फिल्मों के लिये बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सलमान खान को जाता है.
कोरोना की चपेट में आये Aditya Roy Kapur, टल गया 'ओम: द बैटल विदइन' फिल्म का ट्रेलर!
राखी के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आना लाजमी था और देखिये आने भी लगे. वीडियो देखने के बाद कई लोगों की हंसी नहीं रूकी, तो कई लोग राखी के लुक की तारीफ करते दिखे. वहीं इनमें से चंद लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने राखी को सलमान का भक्त बता डाला. राखी सावंत तो राखी हैं, उन्हें भला किसी से क्या मतलब. कहने वाले राखी के लिये कुछ भी कहें, लेकिन वो जैसी कल थीं, आज भी वैसी ही नजर आती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












