
Hum Do Humare Do Trailer: कृति सेनन के लिए मां-बाप को गोद लेंगे राजकुमार राव, दिखेंगे मजेदार ट्विस्ट्स
AajTak
तमाम कोशिशों के बाद फिल्म के हीरो राजकुमार राव को परेश रावल और रत्ना पाठक शाह में अपने नकली पेरेंट्स तो मिल जाएंगे, लेकिन इसके बाद शुरू होगा मजेदार कंफ्यूजन, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देगा. शो में सभी कलाकारों की शानदार कॉमिक टाइमिंग और उनकी केमिस्ट्री फिल्म को काफी फनी और एंटरटेनिंग बनाएगी.
'प्यार और परिवार के लिए सब जायज है....' बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म 'हम दो हमारे दो' में यही मंत्रा अपनाते हुए दिखाई देंगे. हम दो हमारे दो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव और कृति सेनन की जबरदस्त केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत रही है. ट्रेलर में दिल को छू लेने वाले कई मजेदार मोमेंटस दिखाए गए हैं, जो फिल्म के शानदार होने की ओर ईशारा कर रहे हैं. राजकुमार राव अपनी लेडी लव यानी कृति सेनन को इंप्रेस करने के लिए फिल्म में एक अनोखी जद्दोजहद में लगे हुए नजर आएंगे.













