
Hrithik Roshan ने पब्लिक प्लेस में छुए फैन के पैर, देखकर क्यों इमोशनल हो रहे लोग?
AajTak
ऋतिक रोशन हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे. इवेंट में ऋतिक का एक फैन स्टेज पर आकर एक्टर के पैर छूने लगता है. लेकिन ऋतिक बिना देरी करे फैन को पैर छूने से रोकते हैं और फिर खुद ही फैन के पैर छूने लगते हैं. फैन के पैर छूते हुए ऋतिक रोशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं. ऋतिक का स्वैग, उनका कूल लुक और परफेक्ट फिजिक्स ने हमेशा ही फैंस को इंप्रेस किया है. अब ऋतिक ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
ऋतिक ने जीता फैंस का दिल
दरअसल, ऋतिक रोशन हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे. ऋतिक को देखने के बाद हमेशा की तरह उनके फैंस क्रेजी होते दिखे. व्हाइट ट्रैक पैंट और न्योन ग्रीन टी-शर्ट में ऋतिक का स्वैग देखने लायक था. एक्टर ने ब्लैक सनग्लासेस और व्हाइट कैप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
इवेंट में ऋतिक का एक फैन स्टेज पर आकर एक्टर के पैर छूने लगता है. लेकिन ऋतिक बिना देरी करे फैन को पैर छूने से रोकते हैं और फिर खुद ही फैन के पैर छूने लगते हैं. फैन के पैर छूते हुए ऋतिक रोशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऋतिक की काइंडनेस देख कई लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऋतिक का वीडियो वायरल है. हर कोई एक्टर की तारीफें कर रहा है.
Hrithik Roshan touching his fan feet.😭❤ Such a gem of a person he is @iHrithik . There is really no like him.❤ #VikramVedha pic.twitter.com/DAkgijMMgE

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










