
Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद के एक्स बॉयफ्रेंड को लगाया गले, फोटो हुई वायरल
AajTak
सबा आजाद और इमाद शाह साथ में एक इल्क्ट्रो-फंक बैंड का हिस्सा हैं. दोनों साथ में परफॉर्म करते नजर आते हैं. अब लगता है कि ऋतिक रोशन का बॉन्ड सबा के एक्स बॉयफ्रेंड और बैंड पार्टनर इमाद शाह से काफी बढ़िया है. गुरुवार रात ऋतिक और इमाद एक दूसरे को गले लगाते नजर आए.
ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के रोमांस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. दोनों को सोशल मीडिया से लेकर असल जिंदगी तक में साथ हैंगआउट करते देखा जाता है. ऋतिक से पहले सबा, एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह को डेट कर रही थीं. दोनों भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों आज भी साथ शो में परफॉर्म करते नजर आते हैं.
ऋतिक ने गर्लफ्रेंड के एक्स को लगाया गले
सबा आजाद और इमाद शाह साथ में एक इल्क्ट्रो-फंक बैंड का हिस्सा हैं. इस बैंड का नाम मैडबॉय/मिंक है. अब लगता है कि ऋतिक रोशन का बॉन्ड सबा के एक्स बॉयफ्रेंड और बैंड पार्टनर इमाद शाह से काफी बढ़िया है. गुरुवार रात तीनों को साथ में समय बिताते हुए देखा गया. सुपर कूल लुक में ऋतिक और इमाद एक दूसरे को गले लगाते नजर आए.
इस मौके पर ऋतिक रोशन, ग्रे कलर की हुडी और डार्क ग्रीन पैंट पहने नजर आए. उनका क्लीन शेव लुक काफी अच्छा लग रहा था. सबा आजाद ने ऑलिव ग्रीन कलर की टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी. दोनों के साथ इमाद शाह ऑरेंज शर्ट पहने दिखे. सबा और ऋतिक, दोनों ने इमाद को गले लगाया. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
परवान चढ़ रहा है सबा-ऋतिक का प्यार
सबा आजाद और ऋतिक रोशन काफी समय से साथ हैं. अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने के बाद अब दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया है. दोनों को साथ में अक्सर ही लंच और डिनर डेट पर जाते देखा जाता है. कुछ दिनों पहले सबा ने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसे ऋतिक ने खास बनाया था. दोनों साथ में रोजमर्रा के काम और एक्सरसाइज करते दिखे. इस दिन का स्पेशल वीडियो सबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












