
Heeramandi First Look: प्यार, पावर और आजादी... पहली झलक में ही नजर को बांध लेता है भंसाली का शो
AajTak
बॉलीवुड में अपनी 'ग्रैंड' प्रेजेंटेशन के लिए मशहूर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. उनके शो 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक आ गया है. और भंसाली ने इस शो में 'ग्रैंड' शब्द को फिर से नई परिभाषा दे दी है. ये फर्स्ट लुक आप पर जादू कर देगा.
देवदास, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है. अब इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे देखने के बाद आपको एक बार फिर से भंसाली की स्टाइल से प्यार हो जाएगा.
'हीरामंडी' का ये फर्स्ट लुक वीडियो, एक मिनट से थोड़ा सा ही लंबा है. मगर इतनी देर में ही भंसाली आपकी नजरों को बांधने में कामयाब हो जाते हैं. उनका ये संसार सीधा आपको अपनी भव्यता में खींच लेता है. फर्स्ट लुक में 'हीरामंडी' किसी भी तरह भंसाली की ग्रैंड-स्केल वाली फिल्मों से कम नहीं लग रही.
खूबसूरती और इंटेंसिटी के धागे से बना एक अद्भुत संसार 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक में वीडियो शुरू होते ही इसका म्यूजिक एक रहस्यमयी, इंटेंस और एपिक स्टोरीटेलिंग के लिए माहौल बना देता है. और पहले फ्रेम से ही विशाल सेट, उनकी कारीगरी भरी डिटेलिंग, किरदारों के आउटफिट और लाइटिंग एक अलग संसार तैयार करने लगते हैं.
एक के बाद एक शरमीन सहगल, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार सामने आते हैं. और ये सभी किरदार अपने एक लुक से ही आपकी अटेंशन पकड़ लेते हैं. 'हीरामंडी' के फ्रेम सिनेमेटोग्राफी की कलाकारी का नमूना है और इन फ्रेम्स में नजर आ रहा एक-एक किरदार, हरेक चीज बारीकी से परखी हुई लगती है.
कहानी की बात करें तो 'हीरामंडी' के प्लॉट की ये जानकारी सामने आ चुकी है कि ये आजादी के दौर में, एक रेड लाइट एरिया में रहने वाली तवायफों की कहानी है. फर्स्ट लुक वीडियो में एक सीन है जहां सैनिकों की एक टुकड़ी हीरामंडी के इलाके में घुसने के लिए, वहां की औरतों के साथ स्ट्रगल करती नजर आ रही है.
कुछ सीन्स देखकर लग रहा है कि इन किरदारों में आपसी रंजिश का भी मामला है. सोनाक्षी सिन्हा का किरदार जिस तरह की लाइटिंग और आउटफिट में दिख रहा है, और जैसा उनका लुक है, वो शायद कहानी में ग्रे शेड्स लेकर आएगा. यहां देखिए 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक:

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









