
HCA Film Awards 2023: हॉलीवुड के अवॉर्ड शो में RRR ती दहाड़, ऑस्कर से पहले मिली बड़ी जीत
AajTak
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में RRR ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है. इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है. इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं.
भारत की एक फिल्म जिसका डंका पूरे हॉलीवुड में बज रहा है, वो है RRR. डायरेक्टर एसएस राजमौली की इस फिल्म ने ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह पाई है. अभी ऑस्कर अवॉर्ड्स आने में समय है, लेकिन उससे पहले ही RRR ने हर दूसरे अवॉर्ड शो में धूम मचा दी है. हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में इस फिल्म ने बड़ी जीत हासिल की है.
हॉलीवुड में फिर RRR की दहाड़
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में RRR ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है. इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है. इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे. इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं.
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया. वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे. फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
🕺🕺 #NaatuNaatu #RRRMovie 🥇 https://t.co/PDUaqF9wsY
Here’s @ssrajamouli’s acceptance speech of #HCAcritics award for Best Stunts. Congratulations to our entire team 🙌🏻❤️ #RRRMovie @HCAcritics pic.twitter.com/kRYW9PICau













