
Gujarat Giants vs Dabang Delhi Dream 11 Tips: इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार, ड्रीम-11 कैप्टन के लिए यह खिलाड़ी है परफेक्ट
ABP News
Dabang Delhi vs Gujarat Giants Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज (29 जनवरी) दबंग दिल्ली का सामना गुजरात जायंट्स से होगा.
PKL Dabang Delhi vs Gujarat Giants Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 81वें मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की भिड़ंत गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगी. लीग टेबल में गुजरात जायंट्स 28 अंक के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है, जबकि दबंग दिल्ली 43 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
इस सीजन में दिल्ली ने दमदार शुरुआत की थी. रेडर नवीन कुमार के दम पर दिल्ली लगातार लीग टेबल में टॉप पर बनी हुई थी. लेकिन उनके चोटिल होने के बाद दिल्ली की टीम हर मैच में लड़खड़ाती नजर आ रही है. कप्तान जोगिंदर नरवाल भी चोटिल हैं. ऐसे में टीम के अटैक की पूरी जिम्मेदारी ऑलराउंडर संदीप नरवाल और विजय पर होगी. दोनों ने नवीन एक्सप्रेस की गैरमौजूदगी में अब तक बेहतर खेल दिखाया है. संदीप नरवाल ने इस सीजन में अब तक 18 रेड और 21 टेकल पॉइंट हासिल किए हैं. वहीं विजय के 13 मैचों में 71 रेड पॉइंट हैं. मंजित चिल्लर और जीवा कुमार के अनुभवी कंधों पर टीम डिफेंस का दारोमदार होगा. हालांकि कृष्णन का पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन देख उन्हें ड्रीम-11 टीम के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है.
