
Goodbye Trailer Release: परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर में छाए अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर करेंगे सरप्राइज
AajTak
फैमिली ड्रामा फिल्म Goodbye का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली है. अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के पिता का रोल प्ले किया है. रश्मिका गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Goodbye Trailer Out: अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय (Goodbye) का मचअवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म नॉर्थ की ऑडियंस के अलावा साउथ के लोगों के लिए भी खास है. क्योंकि गुडबाय से पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. मूवी के पोस्टर्स की तरह इसका ट्रेलर भी शानदार है और फैमिली वाइब्स देता है.
फैंस को पसंद आई गुडबाय
गुडबाय के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में फैमिली बॉन्ड दिखाया गया है. कहानी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली है. इस कहानी में इमोशंस, कॉमेडी और ड्रामा सबकुछ है. ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन के बीच नोकझोंक मस्ट वॉच है. अमिताभ और नीना, जिस सीन में साथ आए छा गए हैं. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वे कम सीन्स में दिखे हैं पर जबरदस्त लगे हैं. उन्हें फिल्म का सरप्राइज पैकेज भी कह सकते हैं. रश्मिका मंदाना इंप्रेसिव लगी हैं.
फिल्म की कहानी में नयापन है, इसलिए उम्मीद की जा रही ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे. मां (नीना गुप्ता) की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर हुए श्यापे, फैमिली मेंबर्स के अलग अलग विचारों और तौर तरीकों को दिखाती ये फिल्म परिवार की महत्वता के बारे में भी बताती है.
7 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के पिता का रोल प्ले किया है. नीना गुप्ता मां के रोल में हैं. मूवी में पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा अहम रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं. गुडबाय का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











