
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के आज के रेट्स हो गए जारी, यहां कर लें चेक
AajTak
Gold-Silver Update: सोने-चांदी के रेट्स दिन में रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48414 रुपये में बिक रहा है. वहीं, एक किलो चांदी का रेट 61074 रुपये हो गया है.
Gold-Silver Price Today 16 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के आज के दाम (Sone-Chandi Ke Bhav) जारी हो गए हैं. बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी की कीमत में आज मामूली उछाल दर्ज किया गया है. दस ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 48414 रुपये हो गई है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत अब 61074 रुपये पहुंच गई है. बुधवार को सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज जब दाम जारी हुए तब यह महंगा हो गया.
More Related News













