
Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, यहां चेक करें आज का रेट
AajTak
Sona Chandi Ka Bhav: सोने-चांदी के भाव में आज, 19 जुलाई 2022 की सुबह गिरावट देखने को मिली है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं. आइए जानते हैं सर्राफा बाजार का हाल.
Gold-Silver Rates Today, 19 July 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 जुलाई की सुबह 50493 रुपये में बिक रहा है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 55204 रुपये है.
ibjarates के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50291 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46252 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 37870 रुपये है. 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज 29538 रुपये में बिक रहा है. उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत गिरावट के बाद 55204 रुपये हो गई है.
कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 जुलाई की सुबह 174 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम में 179 रुपये की गिरावट देखी गई है. 916 शुद्धता का सोना 167 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 152 रुपये कम हुआ है. बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 112 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 410 रुपये की गिरावट आई है.
जानिए सोने-चांदी का भाव
24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क?













